एक डॉक्यूमेंट्री देखी Cult Leaders के बारे में.. Jim Jones के सुसाइड कल्ट से लेकर Warren Jeffs तक.. अक्सर सोचती थी ये बाबा/गुरु जैसी बातें शायद हमारे देश तक ही सीमित हैं.. पर इस प्रोग्राम को देखकर दिमाग घूम गया मेरा, खासकर Warren Jeffs के बारे में सुनकर.. कोई पुरानी बात नहीं, बल्कि 2002 में ही जेफ्स ने एक fundamentalist चर्च की कमान संभाली.. texas के एक ranch में अपना कम्यून बनाया और एकछत्र राज्य शुरू किया..
राज करने का तरीका, कम्यून की लगभग हर स्त्री पर उसका अधिकार, 70 से ज़्यादा बीवियां हैं, कम से कम ऑफिशियल फिगर के अनुसार.. इसके अलावा, कौन किस से शादी करेगा, बच्चा पैदा होगा या नहीं, क्या खाया पढ़ा जाएगा से लेकर बच्चों के खिलौनों तक, सब कुछ सिर्फ और सिर्फ जैफ्स के मर्ज़ी मुताबिक़… बात न मानने पर बाकायदा सजा दी जाती, पति से उसकी पत्नी और बच्चों को छीनकर किसी और आदमी को दे दिया जाता.. और अच्छा काम करने पर अवॉर्ड भी कुछ ऐसा ही, एक और पत्नी की भेंट..
2006 में पहली बार जैफ्ज़ के खिलाफ किसी ने बोलने की हिम्मत दिखाई और उसे गिरफ़्तार किया गया.. पर उसके अनुयाई फिर भी, जेल से ही उसकी बात सुनते रहे, वो उपवास रखकर अथॉरिटीज को धमकाता रहा, अपनी चर्च को कंट्रोल करता रहा..
2011 में फाइनली कोमा में भेजा गया, ताकि खुद को कोई नुक्सान न पहुंचाए और फॉलोअर्स भड़क न जाएं..
मैं देख सुनकर हैरान थी, खोज खोजकर गूगल पर पढ़ती रही.. आज के ज़माने में अमेरिका जैसे देश में औरतों को इस कदर गुलाम बनाए जाना, गले के नीचे उतर ही नहीं रहा.. polygamous marriage को हथियार बनाकर, राज करना, मुझे लगा था राजाओं और सैनिकों की लूटपाट के साथ ही खत्म हो गया था.. पर अफ़सोस, ये सब जारी है, और जघन्यतम रूप में… कभी प्रेम के नाम पर, कभी विवाह के नाम पर, कभी आस्था, कभी अशिक्षा तो कभी कमज़ोरी के नाम पर, छली औरतें ही जाती हैं… देश, काल, परिस्थितियां, कारण जो भी हों… विकृत मानसिकता वही की वही…
Anupama Sarkar
Recent Comments