Hindi Poetry

उम्मीदों का दामन

विचारों के रेले को दूर धकेल
मनचाहा गन्तव्य सुनिश्चित करती हूँ
जबकि भली भांति जानती हूँ कि
इस जीवन-रेल की समय सारिणी
अनन्त काल से अनियमित है
समय घड़ियों में नहीं, मन में बीतता है
कितना भागो, कितना पकड़ो,
कितना भोगो, कितना सोचो
काल दो कदम आगे ही दिखता है
कभी कभी जीवटता दम तोड़ने लगती है
अंधकार में विलीन, अदृश्य परछाइयां डराती हैं,
अनजाने ही मन पर हावी हो उठती हैं
एक कमज़ोर क्षण में विश्वास खोने लगती हूँ
पर तभी दो पंछी गुलदाऊदी के पोधे पर
झूमते नज़र आते हैं, उनके वज़न से
पत्तियां झड़ने, टहनियां चरमराने लगती हैं
पर वो बिना सहमे, चहचहाते हैं,
उन्हें अपलक देखती हूँ,
अहसासों के दरिया से जिजीविषा चुनती हूँ और
अपने पंख पसार लेती हूँ
शब्द ढाल नहीं, पुल नहीं, गीत हैं मेरे
बरबस मन के आँगन में घुँघरू से बज उठते हैं
और मैं फिर से उम्मीदों का दामन थाम लेती हूँ !!

Leave a Reply