Handmaid’s Tale, Amazon prime पर एक सिरीज़ है। हो सके तो देखिएगा, पता चलेगा कि औरतों को दबाने के लिए सबसे दबंग हथियार औरत ही क्यों है। जिन औरतों को दूसरों की आज़ादी से चिढ़ हो, वो किस हद तक आदमियों के हाथ की कठपुतली बन जाती हैं, इस से बेहतर शायद ही कहीं देखने को मिले। औरत को बच्चे पैदा करने की मशीन तो खैर बहुत वक्त से समझा गया। पर जब इसमें धर्म की आड़ और पॉवर की चमक शामिल हो जाए, तो किस बेशर्मी से रेप और सेक्स स्लेवरी को जस्टिफाई किया जा सकता है, आप सोच तक नहीं पाएंगें।
कानों से धुआं, मुंह से गाली और दिल से बद्दुआ निकले, इतने बुरी तरह imagined series है ये, पर शायद देखनी बेहद ज़रूरी। भयावह भविष्य की कल्पना, जो काश कभी सच न हो!! Anupama Sarkar
Recent Comments