जब जैसा लिखने लगो, वही भाने लगता है… पहले स्पेल्लिंगस को लेकर बहुत सजग थी.. पर अब by डिफ़ॉल्ट you का u ही लिखती हूँ… बेचारे दो अल्फाबेट्स क़ुर्बान हो गये.. कभी पढा था कि जब अंग्रेज़ी को लिखा जाना शुरू किया गया तो स्पेल्लिंगस को लेकर बहुत confusion होता था.. सबकी अपनी अपनी हैंडराइटिंग और सुविधानुसार अपने अपने शब्द… monk शब्द को ही लीजिये.. इसे अमूमन mnk लिखा पढा जाता था.. पर चूंकि m और n जब जल्दबाज़ी में लिखे जायें तो ओवरलैप कर जाते हैं और अलग पहचान में नहीं आ पाते.. बस इसीलिए ये प्रावधान किया गया कि mnk के बीच मे u या o लिखा जाये.. काफी समय तक munk ओर monk दोनों पॉपुलर रहे.. और फिर हौले हौले सिर्फ monk aceeptable बचा रहा… सोचती हूँ भला ये you में दो अक्षर ज़्यादा लगाने के पीछे क्या कारण रहा होगा?
Anupama
Recent Comments