हल्का नीला आसमां
तेज़ी से बढ़ती सुफेद स्याह बदलियाँ
कबूतरों की उड़ती पंक्तियाँ
पतंगों की उलझती डोरियाँ
वेग से झपटती चीलें
चलीं छूने ऊंचाईयाँ।
शायद बारिश आने वाली है
खंभे पर बैठी वो पागल चिड़िया
पंख फुला चोंच कटकटा
यही चिल्ला रही है
या उसे किसी की याद सता रही है
क्या पता प्रकृति नित नए रंग दिखा रही है।
Recent Comments