Hindi Poetry

सवाल

सवालों के बवंडर
मन को खंडहर
बना दें तो…
रेतीले तूफ़ान
कोरों की नमी
उड़ा दें तो..
रेशमी ख्वाब
पोरों की नरमी
भुला दें तो…
ख़ामोश सहर
दिल पर कहर
बरपा दे तो….
तो… तो…
कौन जाने
सवाल ही सवाल हैं सारे
जवाब तो खो गये सारे…
Anupama

Leave a Reply