Articles

Saptaparni trees harmful for Asthma patients?

परसों घर लौटते हुए लगभग 2 किमी पैदल चलकर अाई थी, रास्ते में पार्क है, उसमें टहलते हुए आना पसंद है मुझे.. पर धुआं काफी था उस दिन, वहां भी सिर्फ धूल धक्कड़ ही दिखी थी.. बस कुछ देर को सोनाझुरी की खूबसूरती ने मोहा था..

उस दिन कुछ दूरी पर एक भीनी सी महक भी महसूस हुई थी.. हरसिंगार तो नहीं हो सकते, मन में आया, अभी तो ठीक से शाम भी नहीं हुई.. और खुशबू थी भी कुछ अलग, थोड़ी बहुत सौंफ जैसी, और फूलों की मिश्रित महक.. इधर उधर नज़र दौड़ाई, तो बहुत ही छोटे छोटे फूल, ज़मीन पर बिखरे थे, और ऐसे दो चार पेड़, थोड़े थोड़े अंतर पर लगे थे.. फूल गुच्छों में थे, सफेद हरे मटमैले..

 

कुछ फोटोज़ क्लिक करके लाई थी, गूगल पर ढूंढती रही, बार बार सप्तपर्णी , Indian Devil’s Tree, Blackboard Tree पर सर्च अटक जाती.. साथ ही एक आर्टिकल भी दिखता, जिसमें इन पेड़ों को खुशबू और स्लेट बनाने के फायदे के बावजूद अस्थमा वालों के लिए हानिकारक बताया जा रहा था… आज एक मित्र ने सप्तपर्णी पर ही पोस्ट लिखी, तो कन्फर्म करके अाई कि ये वही पेड़ है.. Saptaparni/Alstonia

 

बिना इसके adverse effects समझे बूझे लाखों पेड़ दिल्ली और नोएडा की parks में लगा दिए गए थे 🙁

एक आर्टिकल शेयर कर रही हूं, पढ़िएगा.. 2010 में ही इन पेड़ों को हटाने का सुझाव दे दिया गया था, पर मुझे तो परसों ही दिखे इनके झुरमुट.. नहीं जानती और कितने और कहां कहां नए लगाए जा रहे हों.. दिल्ली में वैसे ही सांस लेना मुश्किल हो चला है, कम से कम Horticulture Department तो संज्ञान ले.. जल्द और सही कदम उठाने की ज़रूरत है.. काश! उन तक ये बात पहुंच पाए
Anupama Sarkar

http://archive.indianexpress.com/news/-pride-of-india–soon-to-replace-noida-s-harmful-alstonia-trees/717522/

Leave a Reply