Fursat ke Pal / Kuch Panne

प्यार या परवाह

कुछ समय पहले Forrest Gump देखी थी, टॉम हैंक्स जो भी किरदार निभाते हैं, इतनी शिद्दत से उसे स्क्रीन पर उतारते हैं कि आप कहानी को सच समझ बैठें, और उस किरदार के साथ आने वाली परेशानियों और खुशियों में शामिल हो जाएं.. बस यही हाल मेरा था, जब जब फॉरेस्ट किसी मुसीबत में पड़ता, मन बेचैन हो उठता.. और जब वो मुस्कुराकर फिर से उठ खड़ा होता, तो मैं भी संग संग डोल जाती…

इसी क्रम में मुझे वह सीन भुलाए नहीं भूलता जब वह अपनी दोस्त को शादी के लिए प्रपोज़ करता है, और वो उस से बिना कुछ कहे गायब हो जाती है.. और फिर सालों बद मरते वक़्त लौटती है, एक बच्चे की ज़िम्मेदारी, फॉरेस्ट पर डालते हुए… सच कहूं तो बेहद गुस्सा आया था उस लड़की की असंवेदनशीलता पर..

पर यूं जजमेंटल हो जाना, बेहद आसान है, खासकर तब, जब अपनी रीयल लाइफ में हमें उसके लिए कोई समझौता न करना पड़ता हो..

इस से उलट महसूस किया था “ऐ दिल है मुश्किल” देखते हुए, जहां अनुष्का, ये जानते हुए कि वे रनबीर से प्रेम नहीं करती, उस से दोस्ती रखने का लालच छोड़ नहीं पाती.. इस बार नतीजा कुछ अलग, प्रेम में धोखा खाए रनबीर का ऐश्वर्या से प्यार का नाटक करना… और फिर अनुष्का का सालों बाद लौटना और हमेशा के लिए चले जाना.. इस मूवी में मुझे शाहरुख, ऐश्वर्या, रनबीर, अनुष्का और फवाद, सभी स्वार्थी लगे.. हर कोई अपने बुलबुले में कैद और दूसरों पर उसका ठीकरा फोड़ता…

कह सकते हैं दोनों प्रेम कहानियां बिल्कुल अलग हैं और ज़िन्दगी एकदम अलग.. पर मुझे इनमें एक बात कॉमन लगी, हर सम्बन्ध में एक का टूटकर प्रेम करना और दूसरे का बच बच कर.. और फिर अलग अलग समय, अपनी भावनाओं से विश्वास उठ जाना…

शायद प्यार इंसान का सबसे निजी भाव है, और इसलिए प्रतिक्रियाएं भी अलग और तरीके भी.. ठीक वैसे ही जैसे कोई मां, बच्चे के फर्श पर गिर जाने पर उसके ज़ख्म पर फूंक मार, उसे पुचकारती है.. तो कोई, फर्श पर चींटी मर गई, कहकर उसका ध्यान भटकाती है.. पर दीगर बात है चोट तो लगी ही, मरहम भी लगाना होगा.. बस तासीर अलग…

खैर, प्रेम पर लिखना इस दुनिया का सबसे आसान और सबसे मुश्किल काम है.. इसके प्रतिरूप भी किसी के लिए जिस्मानी तो किसी के लिए रूहानी.. पर ठोस धरातल पर आकर कहूं, तो प्यार से ज़्यादा परवाह मायने रखती है.. उसमे शायद बदले की गुंजाइश होती भी नहीं.. बाकी हर किसी का अपना दृष्टिकोण… ज़बरदस्ती की तो मिठाई भी उबकाई ला दे…
Anupama
#kuchpanne

Leave a Reply