Events

मशाल

कल शाम Tej Pratap जी के सान्निध्य में आयोजित परिवर्तन साहित्यिक मंच की कवि संगोष्ठी और मशाल पुस्तक के विमोचन में सम्मिलित होने व काव्य पाठ करने का अवसर मिला.. गोष्ठी में वरिष्ठ कवि एवं गीतकार Dr-Gorakh Prasad Mastana जी से भेंट हुई… उनके जोशीले काव्यपाठ ने समां बांध दिया.. परन्तु एक कवि केवल अपनी कविताओं से नहीं वरन् अपने व्यक्तित्व से मोहता है.. और ये गुण सहज सह्रदय मस्ताना जी में कूट कूट कर भरा है.. उनके स्नेहिल मार्गदर्शन से अभिभूत हूँ… Santosh जी, Damini Yadav ji, Deepak Shrivastava जी, Sneh Sudha व अन्य उभरते कवियों ने भी ख़ासा प्रभावित किया.. Mukesh Kumar Sinha ji और दामिनी जी के साथ बिताए कुछ पल इस कार्यक्रम की उपलब्धि रहे.. कुल मिलाकर बढ़िया morale booster रहा कल का दिन

Leave a Reply