Articles

लेखन की शुरुआत कैसे करें

जब आप लिखने की शुरुआत करते हैं, तो ढेरों सवाल आपके मन में मंडराते हैं… इच्छा बहुत होती है कि आप बेहतरीन लिख पाएं, और खुद को संतुष्ट भी कर पाएं.. आखिर रचनात्मक सृजन से बेहतर सुकून है भी कहां..

परन्तु क्या केवल रचनाएं ही मायने रखतीं है या फिर उनके लिखे जाने के पीछे की प्रक्रिया भी .. अक्सर भाषा और विधा पर ही ज़ोर दिया जाता है जबकि शुरुआत इस से बहुत पहले होती है..

अगर आपकी रुचि सृजनात्मक लेखन में हैै, तो ज़रूर देखिए अनुपमा सरकार का ये वीडियो, जहां वे सरल सहज भाषा में लिखने की शुरुआत कैसे करें, के कुछ अनछुए पहलुओं को आपके साथ शेयर कर रहीं हैं…

Leave a Reply