Hindi Poetry

मौन का कोलाहल

कागज़ के पुर्ज़े
काले नीले करते
चमक उठतीं थीं आँखें
अब एक गहरी उदासी है
बेरंग मछलियां छटपटाती हैं
सिसकियां किनारों से टकरा
अपनी ही अनुगूंज में खो जातीं हैं
झील धुंधली हो चली
प्रतिबिंब झलकते नहीं
गर्म हवा के बगूले सरसराते हुए
करीब से गुज़र जाते हैं
साँसें दो पल को थमतीं हैं
भीतर की कुलबुलाहट
बाहर आने को तड़पती है
पर दम घोंटती चींख
कलम बींध नहीं पाती
शब्द बेमौसम की बरसात से
बरसते हैं पर भिगो नहीं पाते
मौन का कोलाहल भयंकर हो चला !
Anupama

Leave a Reply