कविता लिखते हुए बिम्ब और अलंकार, बहुत मायने रखते हैं.. क्या होते हैं ये और इन्हें किस तरह प्रयोग किया जाए, देखिए मेरे नए वीडियो कविता कैसे लिखें पार्ट 2 में.. वहीं मेरे शब्द मेरे साथ में 🙂
ध्वनि सूचक शब्द, कविता में भाव प्रेषित करने का सरलतम उपाय है
इन शब्दों का अर्थ उनकी ध्वनि में ही निहित होता है यथा..
गड़गड़ाना, गिड़गिड़ाना, टिमटिमाना, तमतमाना
फुसफुसाहट, कुलबुलाहट, गुदगुदी
टिक टिक, चकमक, खिच खिच
कविता में बिम्ब, दृश्य रचने में सहायक होते हैं….
सीधे तौर पर न कहते हुए, प्रतीकों के माध्यम से कही बात, कविता में गहराई लाती है..
एक वस्तु की दूसरी वस्तु से की गई तुलना, उपमा कहलाती है
यह अलंकार का एक भेद है और कविता के सौंदर्य को बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
यथा…
वक़्त ठहरा, अदनी सुइयों का गुलाम
मुठ्ठी के बीचोंबीच, रेत सा फिसल लिया
कविता लिखने में सहायक होते हैं
ध्वनि सूचक शब्द
बिम्ब
उपमा
मानवीकरण
Anupama Sarkar
Recent Comments