Hindi Poetry

जाने क्यों

जाने क्यों उनसे लड़ती हूँ
जिन पे सबसे ज़्यादा मरती हूँ
इत्र से भीने एहसासों को
कटु शब्दों में उड़ेला करती हूँ
क़रार तक़रार इंतज़ार इज़हार
इन लफ्ज़ों की बारीकियों को
अक्सर दरकिनार करती हूँ
जाने क्यों तुम से लड़ती हूँ
जब ख्वाबों को खुद ही
यूँ चटकाया करती हूँ!

Leave a Reply