Hindi Poetry

हवा थमी सी है

हवा थमी सी है
पंछी चुपचाप शाखों पर बैठे हैं
सूरज बादलों को छिटक
अपने तेज पर है
और माहौल में हल्की सी गर्मी
साधारण सा ही है ये दिन
पर जाने क्यों मन चाहता है
इक तूफ़ान सा आए
फूलों में हरकत हो
सड़क चलती नज़र आए
गुलमोहर की छप्पर नुमा
पत्तियों को पंख लग जाएं
सारी बुलबुलें, गिलहरियां, कलियां
मेरे आगोश में समा जाएं
हरकत हो कुछ, बहुत हुई खामोशी
उफ्फ़! ये मन मरवाएगा कभी !!
Anupama

textgram_1469128778

Leave a Reply