यूं ही बैठे-बैठे ख्याल आया
क्या हो गर बर्फ की चादर
बिछ जाए उस तारकोल की सड़क पर
क्या हो गर वो सूरज
भूल जाए रोज़ पूरब से खिलखिलाना
चांद न चमके पूनम पर
तारों का खो जाए फसाना
शिवली झरना छोड़ दे
बरगद की दाढ़ी बढ़ना बंद हो जाए
पीपल पर फूल खिलें
गुलमोहर के पत्ते खो जाएं
थम जाए नदियां तालाब बहने लगे
ज्वालामुखी शीतल हो जाए
बादल आग उगलने लगे
क्या हो गर भूल कर अपना पता
दरवाज़े चलने लगें
दीवारों के पंख लग जाएं
पंछी छतों पर जम जाएं
जंगल शहरों में बस जाएं
गाँव टापुओं में बदल जाएं
शायद तबाही कहेंगें इसे
कुछ यूँ ही हुआ था
जब छोड़ गए थे आप मुझे
नन्हे परिंदे सी भटकती फिरी
कोमल कोंपल सी मुरझा चली
रेतीली आग में एड़ियां फिसलीं
और फिर एक दिन
दुखों को सीने में दबाए
प्यारी सी मुस्कान
होंठों पे सजाये
आपकी सोनचिरैया
उड़ना सीख गई !!
Anupama
Recent Comments