दुख जाने क्यों रूई की गठरी से लगते हैं
आंसुओं से भीग इतने वज़नी हो जाएं
उठाए भी न जाएं
खुशनुमा फिज़ाओं में फूलों से खिल जाएं
आंगन में धूप से खिलखिलाएं
हाथ छू भी न पाएं
पर रहते हैं संग हमेशा
उसके घर से पोटली बांध लाए थे
वहीं बोझ हल्का कर पाएंगे
तब तक साथी बस यूं ही कभी रोएंगें
कभी मुस्कुराएंगें
पर साथ छोड़ न पाएंगें!!
Anupama
Recent Comments