Hindi Poetry

धोबन

बरसों से वो धोबन मेरे घर आती है
गठरी में बंधे कपडे़ इस्त्री को ले जाती है

नाम नहीं जानती मैं उसका
शायद लाडो हो बचपन में या कोई देवी
पर मुझे हमेशा से बेटा कहकर ही बुलाती है

आज वो कुछ झुकी सी लगी, आंखें मीची सी
पेशानी पर लकीरें दो-चार और उभर आई थीं
पर चेहरे पर वही आत्मीयता बरकरार थी

उसे देख अचानक लगा समय किसी का नहीं
इसकी रफ्तार बुलेट ट्रेन सी है
पहले और आखिरी पड़ाव में खास अंतर नहीं

जाने क्यों जीवन की हर आहट
मौत की दस्तक को करीब
….और करीब ले आती है !!
Anupama

Leave a Reply