Hindi Poetry

परिवर्तन

परिवर्तन – प्रकृति का शाश्वत नियम
विस्मरणीय, अकथनीय
सुख की अनुभूति, असहनीय त्रासदी
शीतल मंद पवन सा सुगंधित
ज्येष्ठ की ऊष्णता से अद्वेलित।

परिवर्तन – स्वयं में एक अपवाद
प्रशंसनीय, शोचनीय
शशि सा शीतल, रवि सा आग्नेय
शिखर सा प्रज्वलित
धरती सा आरोहित।

परिवर्तन – नियति का अनूठा संगम
मेरा मैं भी, तेरा तू भी!

Leave a Reply