Hindi Poetry

कैलकुलस

textgram_1466575537

न्यूटन ने कैलकुलस की मदद से
पृथ्वी और सूरज का संबंध स्पष्ट किया था
कैसे घूमती है धरती दिनकर के चारों ओर
जैसे हो अंडाकार कक्षा में लिपटी कोई डोर !

उसने कहा जितनी दूरी हो दोनों के बीच
परिक्रमा में समय उतना ही अधिक लगेगा
क्योंकि आकर्षण कम और घनत्व ज़्यादा रहेगा !

अरे ये तो साइन्स ने कमाल कर दिया
स्त्री पुरुष के संबंधों का प्रॉब्लम सॉल्व कर दिया
बस तैयार हो जाओ नारियों
हाथों में लपेट प्रेम की लाल डोरी
घूमो मियां के इर्दगिर्द सहेज लो रिश्तों की कमज़ोरी !

जितनी दूर रहोगी उतना ही आकर्षण कम होगा
करीब जाओ अट्रैक्शन का कनेक्शन होगा
और यदि सम्मिलित हो जाये बच्चों की भी टोली
लव का ये अनलिमिटेड एडिशन होगा !!
Anupama

Leave a Reply