मिमियाती भेड़ें
लीक पर चलती
इक दूजे से टकराती भेड़ें
बाड़े की सुरक्षा
घास पानी को ललचाती भेड़ें
सालों की दहशत
यादों की गर्त में
खौफज़दा गिड़गिड़ाती भेड़ें
सालों पहले
हवा में डंडा लहराया था
मेमने का दिल घबराया था
बाड़ा टूटने न पाए
लकीर छूटने न पाए
गडरिए ने हुंकारा लगाया था
दिन बदले, रातें हुई फना
पर न बदला वो पन्ना
हर भेड़ अब मेमने को समझाती है
अपने बचपन का वो पाठ रटाती है
सुरक्षित है घेरा, चाबुक मार, सिखाती है
अब गड़रिया पास नहीं आता
दूर बैठा ताज़ा काटी भेड़ का गोश्त चबाता है
बाकी भेड़ें मैं मैं चिल्लाती हैं
मिमियाती टकराती भरभराती भेड़ें…
Anupama Sarkar
Recent Comments