Editors Desk / Events

1000 subscribers on Mere Shabd Mere Saath

लगभग 9 महीने पहले, “मेरे शब्द मेरे साथ” के नाम से अपना youtube चैनल शुरू किया था.. शब्द संसार रचने का जुनून मेरा और शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक का भारी भरकम काम, भाई Yogesh Sarkar का 😀

मेरे लिए लेखन के मायने, मन की बात मन से कह देना ही रहा है.. लेखक और पाठक के बीच सहज पुल बनाते शब्द, हमेशा से भरमाते रहे.. साहित्य में ढेरों रचनाएं मौजूद हैं, पर सबसे ज़्यादा वही तो भाती हैं न, जो बिल्कुल अपनी सी लगती हों.. बस, यही सोचा था चैनल शुरु करते हुए भी, कि अब तक जो सीखा, समझा, सहेजा, वो आप सबके साथ आत्मीयता से शेयर करना है…

और जीवन यात्रा की तरह ही, मेरे शब्द मेरे साथ, की हर उपलब्धि हमारे लिए बहुत मायने रखती है.. आज इस सफर का पहला पड़ाव है, एक हज़ार (1000) से ज़्यादा subscribers इस चैनल से जुड़ चुके हैं… अगर आपने अभी तक subscribe नहीं किया, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अभी कीजिए.. आपकी शुभकामनाएं, सुझाव और आपका साथ महत्वपूर्ण है 🙂

https://www.youtube.com/channel/UC2ffcHmFyOYo-uvMaVPo1AQ

 

Leave a Reply