Articles

लघुकथा

लघुकथा एक ऐसी साहित्यिक विधा जिसमें कम से कम शब्दों में पाठक को हतप्रभ कर देना होता है। मंटो की दो पंक्तियों की ये लघुकथा पढ़कर देखिए

उलाहना: “देखो यार। तुमने ब्लैक मार्केट के दाम भी लिए और ऐसा रद्दी पेट्रोल दिया कि एक दुकान भी न जली”

अब ऐसी लघुकथा पढ़कर ज़ाहिर है कि मन में सवाल उठता है कि इस मारक विधा को सीखा कैसे जाए। आखिर क्या और कैसे लिखें। क्या विषय हो, कैसी शब्द सन्योजना हो और किस तरह की प्रस्तुति?

ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब ढूंढते हुए बनाया है ये वीडियो “लघुकथा कैसे लिखें” मेरे शब्द मेरे साथ पर मौजूद है। देखेंगे सुनेंगे तो लगेगा कि मज़ेदार है लिखना।

इसके साथ ही कुछ प्रसिद्ध लेखकों की चुनिंदा लघुकथाएं पढ़कर भी सुनाई हैं अपने वीडियो “लघुकथा” में। ताकि आप उदाहरण के जरिए जान पाएं कि बेहतर और सटीक कैसे लिखा जाए… अनुपमा सरकार

Leave a Reply