उफक छूने की अब हसरत न रही
टूटते तारों में वजूद ढूंढता है कोई?
फलक पर चांद की जुस्तजू न रही
नाज़ुक जुगनुओं से खेलता है कोई?
हाथों से फिसलती रेत सा वक्त
चाहकर भी रोक पाया है कोई?अनुपमा सरकार
उफक छूने की अब हसरत न रही
टूटते तारों में वजूद ढूंढता है कोई?
फलक पर चांद की जुस्तजू न रही
नाज़ुक जुगनुओं से खेलता है कोई?
हाथों से फिसलती रेत सा वक्त
चाहकर भी रोक पाया है कोई?अनुपमा सरकार
Recent Comments