अखबार नहीं पढ़ती अब
पोर जलते हैं मेरे
समाचार नहीं देखती
मन हुलसता है
पर चली आती हैं गर्म हवाएं
दिल जलाती, आत्मा कचोटती
पक्ष प्रतिपक्ष निर्धारित करती इंसानियत
अपने ही पांव पर कुल्हाडा मार
दूसरों के ज़ख्म पर नमक मलती
चुप हो गई हूं, नहीं जानती मैं गलत हूं या
उनकी समझदारी की छलनी में छेद बहुत हैं….
Anupama Sarkar
2 Comments